प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 26 नवंबर 2008 को मुंबई हमलों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और दोषी लोगों को कानून की जद में लाने की कोशिशें दोगुनी करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की.
मुंबई हमलों की दूसरी बरसी पर जारी एक वक्तव्य में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज के दिन हम मुंबई की आम जनता के साहस, एकता और संकल्प तथा हमलों के दौरान हमारे जवानों द्वारा की गई साहसिक कार्रवाई को सलाम करते हैं.’
मनमोहन ने कहा, ‘यह भारतीयों का साहस और उनके चरित्र की मजबूती ही है, जो हमारे सामाजिक ताने-बाने को चोट पहुंचाने की कोशिश करने वाली ताकतों को हरा सकती है.’ उन्होंने कहा, ‘हम कभी भी अपने दुश्मनों के सामने नहीं झुकेंगे. हम इस अपराध को अंजाम देने वालों को कानून की जद में लाने के अपने प्रयासों को दोगुना करने की प्रतिबद्धता जताते हैं.’
प्रधानमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि मुंबई एक नृशंस हमले का शिकार हुई और देश उन परिवारों के दु:ख में उनके साथ है, जिन्होंने इस हमले में अपने नाते रिश्तेदारों को खोया.