केंद्रीय संचार मंत्री कपिल सिब्बल ने घोषणा की है कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच 1 सदस्यीय कमेटी करेगी.
कपिल सिब्बल ने स्पष्ट किया है कि जांच साल 2001 से ही की जाएगी. रिटायर्ड जज पाटील स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच करेंगे. गौरतलब है कि विपक्ष इस घोटाले की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की मांग पर अड़ी है. बीजेपी पहले ही कह चुकी है कि इस घोटाले की जेपीसी जांच के सिवाए उसे कुछ अन्य मंजूर नहीं होगा.