प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि हम पाकिस्तान के साथ लंबित तमाम मुद्दों पर विचार विमर्श के लिए तैयार हैं बशर्ते आतंकवादी तंत्र पर काबू पाया जाए.
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस मामले (2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन) के विभिन्न पहलुओं की संबंधित एजेंसियां अपने अपने अधिकार क्षेत्र के तहत जांच कर रही हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि हम संसद में सभी मुद्दों पर चर्चा को तैयार हैं. मेरी सभी राजनीतिक दलों से विनम्र प्रार्थना है कि संसद को चलने दें.
उन्होंने 2 जी स्पेक्ट्रम मामले में कहा कि यदि किसी ने कुछ गलत किया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. किसी के दिमाग में इसे लेकर शंका नहीं होनी चाहिए.
पीएम ने सत्ता में युवाओं की अधिक भागीदारी की वकालत की. इसके साथ ही उन्होंने यह विश्वास जताया कि देश नौ से दस फीसदी की सालाना विकास दर आसानी से बनाये रख सकता है.
मनमोहन सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार के खतरे से हमें प्रभावी तरीके से निपटने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि छोटे किसानों और उद्यमियों को अक्सर गैर जिम्मेदार और भ्रष्ट सरकार का सामना करना पड़ता है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हर बार हम संकट का सामना कर उसे एक अवसर में बदलने में सक्षम रहे हैं. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था अगले वर्ष नौ फीसदी से दस फीसदी की सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धिदर के साथ ठोस विकास दर के रास्ते पर लौटेगी.
मनमोहन सिंह ने कहा कि वह खुद को हाईस्कूल के छात्र की तरह महसूस करते हैं जो एक परीक्षा के बाद दूसरी परीक्षा का सामना करता है.