scorecardresearch
 

पीडीएस कार्डधारकों का होगा डिजीटलीकरण

जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) में कमियों को दूर करने के लिए बिहार सरकार ने राज्य के 1.36 करोड़ बीपीएल और अंत्योदय योजना के राशनकार्ड धारकों के आंकड़ों का अगले तीन महीने में कंप्यूटरीकरण करने का निर्णय किया है.

Advertisement
X

जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) में कमियों को दूर करने के लिए बिहार सरकार ने राज्य के 1.36 करोड़ बीपीएल और अंत्योदय योजना के राशनकार्ड धारकों के आंकड़ों का अगले तीन महीने में कंप्यूटरीकरण करने का निर्णय किया है.

राज्य के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने बुधवार संवाददाताओं से कहा कि राज्य के 1.36 करोड़ बीपीएल और अंत्योदय योजना के राशन कार्डधारकों के डेटाबेस का तीन महीने के भीतर कंप्यूटरीकरण किया जाएगा. कंप्यूटरीकरण के लिए शीघ्र पटना और नालंदा जिले में पायलट परियोजना शुरू की जाएगी.

उन्होंने कहा कि कंप्यूटरीकृत डेटाबेस में लाभार्थी के परिवार के सदस्यों की संख्या, उम्र, लिंग और कार्ड में समाहित अन्य सूचनाओं को शामिल किया जाएगा. कंप्यूटरीकरण का काम बिहार की सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी बेल्ट्रान करेगी.

रजक ने कहा कि राज्य के 534 प्रखंड में डिजीटलीकरण के लिए बेल्ट्रान जल्द डाटा एंट्री आपरेटरों की भर्ती करेगा. इस परियोजना के बाद खाद्य आपूर्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता आयेगी.

Advertisement
Advertisement