scorecardresearch
 

हिमाचल प्रदेश में आग से 80 घर राख

हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के शिमला जिले के एक गांव में शनिवार को भड़की आग से स्वाहा हुए करीब 60 परिवारों के घरों के लिए दो लाख रुपये की राहत देने की घोषणा की है. इस घटना पर राज्यपाल उर्मिला सिंह और मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शोक-संवेदना प्रकट की है.

Advertisement
X

हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के शिमला जिले के एक गांव में शनिवार को भड़की आग से स्वाहा हुए करीब 60 परिवारों के घरों के लिए दो लाख रुपये की राहत देने की घोषणा की है. इस घटना पर राज्यपाल उर्मिला सिंह और मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शोक-संवेदना प्रकट की है.

ज्ञात हो कि भीषण आग से करीब 80 घर राख में तब्दील हो गए. उपायुक्त ओमकार शर्मा ने बताया, 'चिचरवाड़ी गांव में आग से 60 से अधिक घर जल गए. आग से 13 घर आंशिक रूप से प्रभावित हुए हैं.' उन्होंने कहा कि गांव में अधिकतर मकान लकड़ी के बने हैं.

आग लगने के कारण 250 से अधिक मवेशी मारे गए और 450 से अधिक लोग बेघर हुए. शर्मा ने बताया, 'हमने पीड़ितों को कम्बल, तम्बू और लकड़ियां उपलब्ध कराई हैं। उन्हें अस्थाई शरण स्थलों पर भेज दिया गया है.'

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गांव के सड़क से जुड़े न होने के कारण बचावकर्मियों को कठिनाई का सामना करना पड़ा.

Advertisement
Advertisement