अमेरिका ने उन रिपोर्टों पर चुप्पी साध ली है, जिनमें कहा गया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के कुछ तत्व अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन सहित इसके कुछ शीर्ष आतंकवादियों को शरणस्थली मुहैया करा रहे हैं.
अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट डेविड लपान ने उस रिपोर्ट, जिसमें अफगानिस्तान में तैनात नाटो के एक अज्ञात अधिकारी के हवाले से दावा किया गया है कि लादेन गुफाओं में नहीं छुपा है बल्कि आईएसआई के कुछ तत्वों ने उसे सुरक्षित शरणस्थली मुहैया करायी है, के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘काबुल की इस रिपोर्ट में आपके लिए कुछ भी नहीं है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हां, आईएसआई में कुछ ऐसी चीजें हैं जिससे आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में सहायता नहीं मिल रही. लेकिन वे क्या हैं हम यह सटीक रूप से नहीं कह सकते. इसलिए मैं उस रिपोर्ट को न तो खारिज करूंगा और न ही चिंता व्यक्त करूंगा जिसमें कहा गया है कि लादेन को आईएसआई के कुछ तत्वों से सहायता मिल रही है.’’