scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नहीं तो विकास नहीं: राहुल

उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को ‘कांग्रेस नहीं तो विकास नहीं’ का सीधा संदेश देते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने आज युवाओं का विकास के लिये जमीनी स्तर से लड़ाई लड़ने का आहवान किया.

Advertisement
X
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को ‘कांग्रेस नहीं तो विकास नहीं’ का सीधा संदेश देते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने आज युवाओं का विकास के लिये जमीनी स्तर से लड़ाई लड़ने का आहवान किया.

राहुल ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दौरे के पहले दिन राजपुर फुलवारी क्षेत्र में आयोजित समारोह में कहा, ‘सीधी बात यही है कि जब तक उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं होगी तब तक विकास में बाधाएं बनी रहेंगी.’

उन्होंने कहा, ‘युवाओं को विकास के लिये जमीनी स्तर पर लड़ाई लड़नी चाहिये और प्रदेश में अगली सरकार बनाने के लिये जनहित के मुद्दों को उठाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी चाहिये.’ प्रदेश की मायावती सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘इस सूबे के विकास का कार्यक्रम दिल्ली में बनाया जाता है लेकिन राज्य में उन पर क्रियान्वयन में दिक्कतें हो रही हैं. हम उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने की कोशिश करेंगे ताकि केन्द्र और राज्य सरकारें विकास के लिये तालमेल से काम कर सकें.’ {mospagebreak}

पात्रों को योजनाओं का लाभ नहीं मिलने का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, ‘हम दिल से काम करते हैं और जब बाधाएं आती हैं तो दुख होता है.’ तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार के बारे में राहुल ने कहा, ‘एक तो सड़क बनती नहीं है, और बनती है तो छह महीने में खराब हो जाती है क्योंकि ठेकेदार बदमाशी कर जाता है.’

Advertisement

मुंशीगंज गेस्ट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए राहुल ने कहा कि उन्होंने संगठन में चुनावों की परम्परा इसलिये शुरू की है ताकि ठीक लोग ही कांग्रेस से जुड़ें. राहुल ने कहा कि युवाओं को पंचायत स्तर पर काम करना चाहिये और क्षेत्र में कांग्रेस की उपस्थिति दर्ज कराने के लिये विकास और जनहित के मुद्दों को उठाना चाहिये.

उन्होंने कहा, ‘आप लोग पार्टी को जमीनी सतह पर मजबूत बनाकर पंचायत स्तर के चुनाव जीतें. इसमें हम सब आपकी मदद करेंगे लेकिन चूंकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं है. इसलिये हमारे हाथ बंध जाते हैं.’ इसके पूर्व, राहुल ने सुलतानपुर जिले में सोमवार को उनके काफिले के सामने जबरन आकर आप बीती सुनाने वाली महिला शोभावती से मुलाकात की. {mospagebreak}

कांग्रेस के सूत्रों ने यहां बताया, ‘राहुल ने शोभावती को मुलाकात के लिये बुलाया था. शोभावती मुंशीगंज गेस्ट हाउस पहुंची और राहुल को अपनी समस्याएं बताईं.’ शोभावती सोमवार को अमेठी लौट रहे राहुल अपनी समस्याएं सुनाने के लिये उनके काफिले के आगे कूद गई थी और रोके जाने पर उनकी कार के सामने सड़क पर लेट गई थी. एसपीजी गार्डस ने उसे हटाने की कोशिश की थी लेकिन राहुल अपने वाहन से उतरकर उसके पास पहुंच गए थे और उसे मंगलवार को सुबह मुलाकात करने के लिये बुलाया था.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेता ने शोभावती की समस्याएं सुनने के बाद सुलतानपुर प्रशासन के अधिकारियों को महिला की जमीन के सिलसिले में जारी स्थगनादेश पर अमल सुनिश्चित कराने को कहा. बाद में, राहुल ने डीह गांव में स्वयं सहायता समूहों में शामिल महिलाओं की बैठक में हिस्सा लिया और उनकी समस्याएं जानने की कोशिश की.

Advertisement
Advertisement