scorecardresearch
 

आयकर छापे के विरोध में दिल्ली के प्याज व्यापारी हड़ताल पर

दिल्ली के अजादपुर मंडी के प्याज व्यापारी आयकर छापों के खिलाफ विरोध प्रकाट करने के लिए बुधवार को हड़ताल पर चले गए जिसके कारण इस थोक मंडी में प्याज की नीलामी नहीं हुई. इससे प्याज की खुदरा आपूर्ति पर असर पड़ा है.

Advertisement
X

दिल्ली के अजादपुर मंडी के प्याज व्यापारी आयकर छापों के खिलाफ विरोध प्रकाट करने के लिए बुधवार को हड़ताल पर चले गए जिसके कारण इस थोक मंडी में प्याज की नीलामी नहीं हुई. इससे प्याज की खुदरा आपूर्ति पर असर पड़ा है. इस बीच बातचीत के जरिए हड़ताल समाप्त कराने के प्रयास किए जा रहे है.

टमाटर और प्याज व्यापारी एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र शर्मा ने कहा कि व्यापारियों ने मंडी में कारोबार बंद रखा. उन्होंने कहा ‘प्याज की निलामी नहीं हो सकी.’ शर्मा के मुताबिक एशिया की इस सबसे बड़ी फल सब्जी मंडी आजादपुर में बुधवार को कोई ट्रक नहीं आया है.

दिल्ली कृषि मंडी परिषद के अध्यक्ष ब्रह्म यादव ने कहा ‘मुद्दे को सुलझाने के लिए दिल्ली सरकार से बातचीत चल रही है.’ यादव ने कहा, ‘हम मामले को सुलझाकर हड़ताल यहीं खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं.’ दिल्ली की आजादपुर मंडी में समान्य रूप से प्रतिदिन 800 से 1000 टन प्याज की आवक होती है. हड़ताल का असर अभी खुदरा बाजार में दिखाई नहीं पड़ रहा है और दिल्ली में प्याज के दाम अभी भी 60 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बना हुआ. पॉश इलाकों में प्याज 75 रुपये प्रति किलो भी बिक रहा है.

Advertisement

हड़ताली व्यापारियों के खिलाफ आवश्यक सेवा अनुरक्षण कानून (एस्मा) के तहत कार्रवाई किए जाने के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा कि हम इसतरह का कठोर कदम नहीं उठा सकते. उन्होंने कहा, ‘हमने आयकर अधिकारियों से भी कहा है कि वहे अपनी सर्वे की कार्रवाई रोक दें और वे चाहें तो इसे कीमतें कम आने के बाद फिर सर्वे शुरू कर सकते हैं.

इस बीच महाराष्ट्र में नासिक जैसे ब्याज क्षेत्रों में व्यापारियों के आंदोलन के चालते वहां से दिल्ली के लिए आपूर्ति प्रभावित हुई है. राजधानी में अधिकतर प्याज महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात से मिलता है.

Advertisement
Advertisement