जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर गणतंत्र दिवस समारोह में जूता उछाले जाने की घटना के बारे में उनके पिता और केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला ने सोमवार को मजाकिया लहजे में कहा कि यह अद्भुत बात है क्योंकि उमर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश, पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और अन्य नेताओं के विशिष्ट क्लब में शामिल हो गये हैं.
रविवार की इस घटना के बारे में सोमवार को जब संसद परिसर में संवाददाताओं ने फारुक से पूछा तो उन्होंने कहा कि उमर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश, गृह मंत्री पी. चिदंबरम, पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और कुछ अन्य लोगों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो गये हैं, जिन्हें जूतों का इनाम दिया गया और यह अद्भुत बात है.
एक संदिग्ध पुलिस हैड कांस्टेबल ने श्रीनगर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान अमर अब्दुल्ला पर जूता उछाला था लेकिन यह उन्हें लगा नहीं, इस घटना के बाद चार पुलिस अधिकारियों सहित 15 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया.