मोबाइल नंबर पोर्टबिल्टी (एमएनपी) का इस्तेमाल करते हुये अपनी पुरानी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी को बॉय बॉय कर दिया. यह कदम उठाने वाले सबसे अधिक ग्राहक गुजरात के रहे."/> मोबाइल नंबर पोर्टबिल्टी (एमएनपी) का इस्तेमाल करते हुये अपनी पुरानी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी को बॉय बॉय कर दिया. यह कदम उठाने वाले सबसे अधिक ग्राहक गुजरात के रहे."/> मोबाइल नंबर पोर्टबिल्टी (एमएनपी) का इस्तेमाल करते हुये अपनी पुरानी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी को बॉय बॉय कर दिया. यह कदम उठाने वाले सबसे अधिक ग्राहक गुजरात के रहे."/>
अपनी मौजूदा दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी से असंतुष्ट 38 लाख मोबाइल ग्राहकों ने फरवरी के अंत तक मोबाइल नंबर पोर्टबिल्टी (एमएनपी) का इस्तेमाल करते हुये अपनी पुरानी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी को बॉय बॉय कर दिया. यह कदम उठाने वाले सबसे अधिक ग्राहक गुजरात के रहे.
दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों द्वारा दूरसंचार नियामक ट्राई को फरवरी के अंत तक दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 38.33 लाख ग्राहकों ने अपनी मौजूदा कंपनी बदलने का अनुरोध किया है. इसमें से हरियाणा के 3. 20 लाख ग्राहकों ने मोबाई सेवा देने वाली कंपनी बदलने का आवेदन दिया.
देश में सबसे पहले हरियाणा में 25 नवंबर 2010 को एमएनपी लागू किया गया था. ट्राई द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि देश मे एमएनपी जोन (उत्तरी और पश्चिमी भारत) 1, में सबसे अधिक सेवा प्रदाता कंपनी बदलने के आवेदन गुजरात (3.65 लाख) से और इसके बाद राजस्थान (3.14 लाख) से आये हैं.
एमएनपी जोन 2 में (दक्षिण और पूर्वी भारत) सबसे अधिक सेवा प्रदाता कंपनी बदलने के आवेदन कर्नाटक (3.18 लाख) से आए हैं. तलिनाडु के 2.76 लाख ग्राहकों ने अपने वर्तमान कंपनी को छोड़ने के लिए आवेदन किया है.
जम्मू-कश्मीर में दूरसंचार कंपनियों को सेवा प्रदाता बदलने के लिए मात्र 1291 आवेदन मिले हैं.