अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम घटने के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने विमान ईंधन के दाम एक प्रतिशत से ज्यादा घटा दिये. यह लगातार दूसरा मौका है जब एटीएफ के दाम घटाये गये.
इंडियन ऑयल कारपोरेशन के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में विमान ईंधन की कीमत 622 रुपये यानी 1.03 प्रतिशत घटकर 63,077 रुपये प्रति किलोलीटर रह गयी है. नई कीमत शनिवार मध्य रात्रि से प्रभावी होगी.
आईओसी तथा अन्य तेल कंपनियों हिंदुस्तान पेट्रोलियम तथा भारत पेट्रोलियम ने इससे पहले 16 दिसंबर को विमान ईंधन के दाम में 1.3 प्रतिशत कटौती कर 63,739.10 रुपये प्रति किलोलीटर दाम किया था. मुंबई में विमान ईंधन का दाम 676 रुपये कम होकर 64,054 रुपये किलोलीटर होगा.
अधिकारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में विमान ईंधन के दाम कम होने से यहां दरें कम हुई है. विमान कंपनियों की परिचालन लागत में 40 प्रतिशत हिस्सा विमान ईंधन का होता है. तीनों खुदरा तेल कंपनियां हर महीने की एक और 16 तारीख को तेल मूल्यों की समीक्षा करती हैं.