अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद गुरुवार को न्यूयॉर्क के ‘ग्राउंड जीरो’ पर 9..11 हमले के पीड़ितों की याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी शिरकत करेंगे.
समारोह में शामिल होने के बाद ओबामा उस हमले के पीड़ित परिवारों से मुलाकात भी करेंगे. राष्ट्रपति के कार्यक्रम के बारे में व्हाइट हाउस ने जानकारी दी है.
गौरतलब है कि 11 सितंबर, 2001 को अलकायदा ने हमले को अंजाम दिया था, जिसमें हजारों लोग मारे गये थे.