scorecardresearch
 

ओबामा ने युवा मतदाताओं से की अपील

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी 2008 की ऐतिहासिक जीत को समर्थन देने वाले युवा मतदाताओं से वर्ष 2012 के चुनाव में इस समर्थन को ‘दोहराने’ की अपील की.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी 2008 की ऐतिहासिक जीत को समर्थन देने वाले युवा मतदाताओं से वर्ष 2012 के चुनाव में इस समर्थन को ‘दोहराने’ की अपील की.

फेसबुक मुख्यालय में उन्होंने युवाओं से यह आह्वान किया. ओबामा ने फेसबुक मुख्यालय में सवाल जवाब सत्र में कहा, ‘हमारे लोकतंत्र को लेकर निराश न हों.’

इस मौके पर ओबामा ने अपने शासन की कई उपलब्धियों को गिनाया जिनमें उनका मील का पत्थर साबित होने वाला स्वास्थ्य कानून और अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में दो महिलाओं की नियुक्ति प्रमुख थे.

लेकिन उन्होंने साथ ही युवा मतदाताओं को चेतावनी दी कि ऐसे समय में जब देश कर्ज और घाटे की समस्या से संघर्ष कर रहा है, उन्हें उनके सहयोग की जरूरत है.

राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं अकेले अपने दम पर यह नहीं कर सकता. यह केवल तभी हो सकता है जब आप लोग आज की तरह ही प्रक्रिया में भागीदार रहें.’ किसी समय में शीर्ष पर रही ओबामा की लोकप्रियता हालिया कई सर्वेक्षणों में 50 फीसदी से नीचे आ गयी है.

Advertisement
Advertisement