अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने घोषणा की कि देश में 2012 में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में बतौर उम्मीदवार वह फिर खड़े होंगे. इसके अलावा उन्होंने अपने समर्थकों से आग्रह किया है कि वे उनकी जीत के लिए फिर से एकजुट हों.
ओबामा ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर कहा, ‘अभियान शुरू हो रहा है.’ दूसरी तरफ ओबामा के दल ने चुनाव को लेकर वेबसाइट पर एक वीडियो डाला है और सभी समर्थकों को ई-मेल भेजकर ओबामा की उम्मीदवारी की खबर दी है.
ओबामा ने कहा, ‘हम दफ्तरी कार्रवाई शुरू कर रहे हैं, योजनाओं की शुरूआत कर रहे हैं और आप जैसे समर्थकों के साथ बातचीत की शुरूआत कर रहे हैं ताकि आप जीत सुनिश्चित करें. 2012 अब शुरू होता है.’ समर्थकों को भेजे गए ई-मेल में ओबामा ने कहा है कि दोबारा उम्मीदवारी की प्रक्रिया धीमे-धीमे शुरू होगी और समय के साथ रफ्तार पकड़ेगी.’ {mospagebreak}
हफिंगटन पोस्ट वेबसाइट ने ओबामा के हवाले से कहा, ‘आपने जिस काम के लिए मुझे चुना है, मैं फिलहाल उसपर अपना ध्यान केंद्रित किए हुए हूं. मेरी उम्मीदवारी से संबंधित दौड़ अगले एक साल तक पूरी तरह से गति नहीं पकड़ेगी लेकिन हमारे अभियान की बुनियाद आज से शुरू होती है.’
ऐसी आशा है कि ओबामा इस महीने से चुनाव के लिए फंड जुगाड़ने का प्रयास शुरू करेंगे. ओबामा ने कहा, ‘हम इसे अभी कर रहे हैं क्योंकि हम जिस राजनीति में विश्वास करते हैं वह खर्चीले टेलीविजन प्रचारों और अन्य तामझाम से शुरू नहीं होती है. हमारी राजनीति आपके साथ शुरू होती है, लोगों के साथ शुरू होती है. यह धीरे-धीरे लोगों, सहयोगियों और दोस्तों तक पहुंचेगा क्योंकि इस तरह के अभियान को मजबूत होने में वक्त लगता है.’