उग्रवादियों से लड़ने के लिए पाकिस्तान में उठाए कदमों की अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा दल के साथ समीक्षा की है.
अफगानिस्तान और पाकिस्तान पर इस मासिक बैठक के बाद व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, ‘‘उग्रवादियों को जड़ से खत्म करने और क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए पाकिस्तान के साथ अमेरिका के हालिया सामरिक संवाद पर हुई प्रगति पर विचार विमर्श के साथ यह बैठक सम्पन्न हुई.’’
राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत यात्रा से वापस आने के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान क्षेत्र की समस्या पर विचार के लिये यह पहली बैठक थी. ओबामा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ अफगानिस्तान और पाकिस्तान के हालात पर विस्तार से विचार विमर्श किया था. ओबामा ने अपनी ‘अफ-पाक’ नीति की बीते साल दिसम्बर में घोषणा की थी. इसके बाद व्हाइट हाउस ने इसकी समीक्षा शुरू की.