भारत के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा आतंकवादी संगठनों के इस्तेमाल पर अमेरिका की टिप्पणी के बारे में भारत ने कहा कि वह अपने पड़ोसी देश से पनपने वाले आतंकवाद के मुद्दे को सुस्पष्ट तरीके से उठाता रहा है और आशा जताई कि आतंकी ढांचे को तहस नहस करने के लिए पाकिस्तान अपनी ओर से कार्रवाई करेगा.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने कहा कि आतंकवाद की चुनौती के बारे में हम स्पष्ट तरीके से कहते रहे हैं. हमारे पड़ोस में आतंकवाद पनपता है और हम फिर अपने पड़ोसी से आतंकवादियों के ढांचे को नष्ट करने के लिए कहते हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान अतीत में भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ आतंकवादी गुटों का इस्तेमाल करता रहा है.