अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि बचपन में उनपर धौंस दिखायी जाती थी और बड़े कान एवं असामान्य नाम को लेकर उन्हें ताना सुनना पड़ता था.
ओबामा ने धौंस के रोकथाम पर व्हाइट हाउस में एक सम्मेलन में कहा, ‘मुझे कहना है कि अपने बड़े कान और नाम के कारण मैं भी नहीं बच पाया था. मुझे काफी कुछ सुनना पड़ा.’
उन्होंने कहा, ‘धौंस दिखाया जाना ऐसी समस्या नहीं है कि जो हर दिन प्रमुख खबर बनती है बल्कि देश के सभी हिस्सों में लोगों की जिंदगी इससे दो चार होती है.’
व्हाइट हाउस के एक आंकड़े के मुताबिक अमेरिका में हर वर्ष करीब एक तिहाई स्कूल बच्चे या 1.3 करोड़ बच्चों पर धौंस दिखायी जाती है या उन्हें डराया धमकाया जाता है.