अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 25 मिनट के भाषण में नमस्ते समेत कुछ हिंदी के शब्द बोलकर तथा अगले कतार में बैठे कुछ लोगों के साथ गर्मजोशी के साथ हाथ मिलकर भारतीय उद्योगपतियों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
कुछ अग्रणी भारतीय उद्योगपतियों के साथ मुलाकात के दौरान ओबामा ने ‘नमस्ते.., साल मुबारक.., दिया..दिवाली, मुंबईकर और धारावी’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया.
ओबामा की इस तीन दिवसीय पहली भारत यात्रा के पहले दिन 10 अरब डालर (लगभग 45,000 करोड़ रुपये) के समझौते हुए. इसके अलावा कई समझौते अभी होने हैं.
अपने 25 मिनट के भाषण में जब ओबामा ने दोनों देशों के बीच बड़े उद्योगपतियों से लेकर धारावी की गलियों में रहने वाले छोटे दुकानदारों के लिये व्यापार अवसर सृजित किये जाने की बात की तब उद्योग दिग्गजों ने उसकी भूरि-भूरि सराहना की.
अमेरिकी राष्ट्रपति होटल ताज में ठहरे और होटल ट्राइडेंट में उद्योगपतियों को संबोधित किया. ऐसा कर उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ मजबूत संकेत दिया है. उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर 2008 में ये प्रतिष्ठान आतंकवादी हमले के शिकार हुए थे.
200 अमेरिकी उद्योगपतियों के साथ यहां आये ओबामा ने पिछले साल के उस समय को याद किया जब उन्होंने व्हाइट हाउस में दिवाली मनायी और ऐसा करने वाले वह पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बने.{mospagebreak}
हालांकि अपने भाषण के बाद उन्होंने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया लेकिन उन्होंने पहले कतार में बैठे उद्योगपतियों के साथ गर्मजोशी से हाथ मिलाया.
अपना भाषण शुरू करने से पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति ने आनंद शर्मा और सलमान खुर्शीद तथा योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया समेत भारतीय मंत्रियों का नाम लिया.
बहरहाल, ओबामा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का नाम नहीं लिया जिन्होंने उनकी हवाई अड्डे पर आगवानी की थी.
समारोह हालांकि बेहतर रहा लेकिन भारतीय पत्रकारों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. 35 भारतीय पत्रकारों को राष्ट्रपति के संबोधन से पहले बैठाया गया. उस दौरान सुरक्षाकर्मी साये की तरह पत्रकारों से चिपके रहे. शौचालय जाने से लेकर वापस सीट पर आने तक सुरक्षाकर्मी पत्रकारों के साथ रहे.
संवाददाताओं को सेलफोन के जरिये काल करने की इजाजत नहीं थी. बहरहाल, उन्होंने संदेश भेजने के लिये एसएमएस का सहारा लिया.