भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश के तहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्यव्यापी आंदोलन करेगी.
पार्टी प्रवक्ता विजय पाठक ने बताया, ‘भाजपा डेरा डालो घेरा डालो आंदोलन शुरू करेगी। इसके तहत पार्टी कार्यकर्ता तहसील तथा विकास खण्ड स्तर के सरकारी कार्यालयों तथा केन्द्रों पर प्रदर्शन करेंगे.’ उन्होंने बताया कि आंदोलन के दौरान प्रदेश में उर्वरकों की बढ़ती कीमतों, उनकी अनुपलब्धता, धान खरीद नहीं होने और बिजली की किल्लत के मुद्दे उठाए जाएंगे.
पाठक ने कहा इस मुहिम के बाद आगामी एक दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक ‘भाजपा लाओ यूपी बचाओ’ अभियान शुरू किया जाएगा। इसके तहत बसपा सरकार के भ्रष्टाचार तथा अलोकतांत्रिक नीतियों का पर्दाफाश किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि आगामी 25 दिसम्बर को पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर लखनऊ में एक बड़ी रैली आयोजित की जाएगी.
भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी तथा पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के भी उस रैली को सम्बोधित करने की सम्भावना है.