योगगुरु बाबा रामदेव ने कालेधन के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि मनमोहन सिंह एक मजबूर प्रधानमंत्री हैं, क्योंकि उनके चारों तरफ बेईमानों का जमघट लगा हुआ है.
इलाहाबाद में संवाददाता सम्मेलन में बाबा रामदेव ने कहा, 'एक होता है मजबूत प्रधानमंत्री और एक होता है मजबूर प्रधानमंत्री. हमारे देश के प्रधानमंत्री व्यक्तिगत तौर पर तो बहुत ईमानदार हैं लेकिन उनको मजबूर बना दिया गया है, उन बेईमान लोगों द्वारा जो उन्हें चारों तरफ से घेरे हुए हैं.'
रामदेव ने कहा कि यही क्रम जारी रहा तो लगता है कि संसद का अगला सत्र तिहाड़ जेल में करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह करेंगे.