उत्तर प्रदेश के बंटवारे पर कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश को चार राज्यों में बांटने के संदर्भ में पारित प्रस्ताव को लौटाए जाने में कुछ भी गलत नहीं है.
पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा कि बसपा सरकार से केंद्र द्वारा अनके मुद्दों पर स्पष्टीकरण मांगा जाना स्वाभाविक है, क्योंकि कदम सभी दलों कोई चर्चा किए बिना और राज्य पुनर्गठन आयोग की किसी सिफारिश के बगैर उठाया गया.
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पारित प्रस्ताव को लौटाते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि उसे कई मुद्दों पर स्पष्टीकरण की जरूरत है. विधानसभा की ओर से पारित प्रस्ताव में अवध प्रदेश, पूर्वांचल, बुंदेलखंड और पश्चिम प्रदेश के तौर पर चार नए राज्य गठित किए जाने की बात कही गई थी.