scorecardresearch
 

जम्मू कश्मीर: सभी पक्षों से बातचीत करेंगे वार्ताकार

जम्मू और कश्मीर की वर्तमान स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से हाल में ही नियुक्त किए गए वार्ताकारों ने आज कहा है कि बातचीत की यह प्रक्रिया काफी मुश्किल भरी है लेकिन वे खुले दिमाग और बड़े दिल के साथ सभी लोगों से बातचीत करेंगे.

Advertisement
X

जम्मू और कश्मीर की वर्तमान स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से हाल में ही नियुक्त किए गए वार्ताकारों ने आज कहा है कि बातचीत की यह प्रक्रिया काफी मुश्किल भरी है लेकिन वे खुले दिमाग और बड़े दिल के साथ सभी लोगों से बातचीत करेंगे.

वार्ताकारों में शामिल प्रख्यात पत्रकार दिलीप पडगांवकर, जानी-मानी शिक्षाविद् राधा कुमार और सीआईसी के पूर्व सदस्य एम एम अंसारी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और कहा कि उनकी वार्ता काफी विस्तृत होगी जिसमें वे सभी तरह के विचारों वाले लोगों के साथ बातचीत करेंगे.

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद पडगांवकर ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री ने हमें उच्च स्तर की सहायता मुहैया कराने की बात दुहराई है. उन्होंने कहा है कि युवाओं और महिलाओं से विशेष तौर पर बातचीत की जाए.

कश्मीर समस्या पर अपनी बात रखते हुए पडगांवकर ने कहा कि यह वार्ता काफी मुश्किल भरी है लेकिन हम खुले दिमाग और बड़े दिल के साथ लोगों से बात करेंगे. यह वार्ता काफी विस्तृत होगी. साथ ही हम इस समस्या का एक निश्चित समाधान ढूंढने के लिए प्रधानमंत्री की ईमानदारी और उनकी गहरी समझ से काफी प्रभावित हैं.

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि हम हर महीने में एक बार कश्मीर जाने की योजना बना रहे हैं. हर यात्रा के बाद हम एक अंतरिम रिपोर्ट सौंपेंगे जिसमें कई तरह के सुझाव और सिफारिशें होंगी.

Advertisement
Advertisement