अभिनेता संजय दत्त ने फिल्म निर्माता शकील नूरानी के साथ अपने विवाद में उनपर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने 2008 में उनसे रुपये वसूलने का जिम्मा एक भाड़े के बदमाश को सौंपा था.
गौरतलब है कि बंबई उच्च न्यायालय ने नूरानी की बकाया रकम के लिये संजय दत्त की परिसंपत्तियों की कुर्की का फैसला सुनाया है.
दरअसल, इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोडयूसर्स एसोसिएशन के फैसले की पुष्टि करते हुए उच्च न्यायालय ने दत्त के आवासीय और कार्यालय परिसर में कुर्की का नोटिस चिपकाया था.
इस बीच, दत्त के वकील रिजवान मर्चेंन्ट ने संवाददाताओं को बताया कि नूरानी ने 2008 में दत्त को धमकाने और उनसे रुपये वसूलने का जिम्मा अंडरवर्ल्ड को सौंपा था. इसके बाद दत्त ने अपराध शाखा में एक शिकायत दर्ज कराई थी. इस जांच का जिम्मा अवैध वसूली निरोधक प्रकोष्ठ को सौंप दिया गया, जिसने दत्त और नूरानी के बयान दर्ज किये थे.
मर्चेन्ट ने बताया कि दत्त अपनी दो परिसंपत्तियों की कुर्की किये जाने के आदेश के खिलाफ और नूरानी पर मकोका के तहत मामला दर्ज करने के लिये जल्द ही उच्च न्यायालय में दो याचिकाएं दायर करेंगे.