scorecardresearch
 

नूरानी के भाड़े के बदमाश ने धमकी दी: संजय

अभिनेता संजय दत्त ने फिल्म निर्माता शकील नूरानी के साथ अपने विवाद में उनपर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने 2008 में उनसे रुपये वसूलने का जिम्मा एक भाड़े के बदमाश को सौंपा था.

Advertisement
X

अभिनेता संजय दत्त ने फिल्म निर्माता शकील नूरानी के साथ अपने विवाद में उनपर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने 2008 में उनसे रुपये वसूलने का जिम्मा एक भाड़े के बदमाश को सौंपा था.

गौरतलब है कि बंबई उच्च न्यायालय ने नूरानी की बकाया रकम के लिये संजय दत्त की परिसंपत्तियों की कुर्की का फैसला सुनाया है.

दरअसल, इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोडयूसर्स एसोसिएशन के फैसले की पुष्टि करते हुए उच्च न्यायालय ने दत्त के आवासीय और कार्यालय परिसर में कुर्की का नोटिस चिपकाया था.

इस बीच, दत्त के वकील रिजवान मर्चेंन्ट ने संवाददाताओं को बताया कि नूरानी ने 2008 में दत्त को धमकाने और उनसे रुपये वसूलने का जिम्मा अंडरवर्ल्ड को सौंपा था. इसके बाद दत्त ने अपराध शाखा में एक शिकायत दर्ज कराई थी. इस जांच का जिम्मा अवैध वसूली निरोधक प्रकोष्ठ को सौंप दिया गया, जिसने दत्त और नूरानी के बयान दर्ज किये थे.

Advertisement

मर्चेन्ट ने बताया कि दत्त अपनी दो परिसंपत्तियों की कुर्की किये जाने के आदेश के खिलाफ और नूरानी पर मकोका के तहत मामला दर्ज करने के लिये जल्द ही उच्च न्यायालय में दो याचिकाएं दायर करेंगे.

Advertisement
Advertisement