scorecardresearch
 

इटावा, मैनपुरी और कन्नौज बिजली कटौती से मुक्त

उत्तर प्रदेश में गंभीर बिजली संकट से त्राहि त्राहि कर रही जनता को सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के गृह जनपद इटावा, उनके संसदीय क्षेत्र मैनपुरी तथा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी के संसदीय क्षेत्र कन्नौज के लोगों से ईर्ष्‍या हो सकती है. कारण कि यह सारे क्षेत्र विद्युत कटौती से पूरी तरह मुक्त हैं.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश में गंभीर बिजली संकट से त्राहि त्राहि कर रही जनता को सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के गृह जनपद इटावा, उनके संसदीय क्षेत्र मैनपुरी तथा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी के संसदीय क्षेत्र कन्नौज के लोगों से ईर्ष्‍या हो सकती है. कारण कि यह सारे क्षेत्र विद्युत कटौती से पूरी तरह मुक्त हैं.

विधानसभा में भाजपा के सदस्य सुरेश कुमार खन्ना के एक प्रश्न पर मुख्यमंत्री की तरफ से आये एक लिखित उत्तर में बताया गया, ‘ताज ट्रिपेजियम क्षेत्र आगरा तथा इटावा, मैनपुरी एवं कन्नौज को कटौती मुक्त बिजली आपूर्ति का आदेश दिया गया है.’

इस प्रश्न पर कि उक्त जिलों को किस आधार पर बिजली कटौती से मुक्त रखा गया है, यादव ने कहा है कि यह फैसला ‘यथा आवश्यकता’ के आधार पर लिया गया है.

कांग्रेस सदस्य अनुग्रह नारायण सिंह के एक प्रश्न पर मुख्यमंत्री की तरफ से आये एक अन्य उत्तर में बताया गया है कि बीते मार्च महीने तक प्रदेश में घरेलू एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं पर कुल 11268.53 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है.

यादव ने बताया है कि पांच लाख रुपये से अधिक के बिजली बकायेदारों की संख्या इलाहाबाद में सबसे ज्यादा है, जहां यह संख्या 787 है जबकि 166 की संख्या के साथ कानपुर दूसरे स्थान पर है.

Advertisement
Advertisement