पाकिस्तान अमेरिका के साथ नए सिरे से सम्बंध बनाने का इच्छुक है, लेकिन साथ ही वह यह आश्वासन भी चाहता है कि भविष्य में एबटाबाद जैसी कोई एकपक्षीय कार्रवाई न हो.
'एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान' के अनुसार, प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान अमेरिका के साथ देश की सम्प्रभुता के सम्मान की गारंटी के साथ नए सिरे से सम्बंध बनाना चाहता है.
उन्होंने कहा कि यदि कोई विश्वसनीय या कार्रवाई योग्य सूचना हो तो उसे निश्चित तौर पर पाकिस्तान के साथ साझा किया जाना चाहिए.
उन्होंने ड्रोन हमले रोकने की आवश्यकता जताई और कहा कि इसमें निर्दोष लोग भी मारे जा रहे हैं और सम्पत्ति का भी बड़े पैमान पर नुकसान हो रहा है. साथ ही यह स्थानीय लोगों से आतंकवादियों को अलग-थलग करने के सरकार के प्रयास के लिए भी हानिकारक है.