पिछले कुछ वर्षों में राजसी ठाठ के साथ अपना जन्मदिन मनाने वाली उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती चुनावी वर्ष में रविवार को अपनी 56वीं सालगिरह बहुत सादे तरीके से मनाएंगी.
बसपा के सूत्रों ने बताया कि मायावती के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी के राज्य कार्यालय में रविवार दोपहर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें बसपा के कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी भी शिरकत करेंगे.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अपने जन्मदिन के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगी जिसमें वह सालगिरह के तोहफे के रूप में उनसे आगामी विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने का आह्वान कर सकती हैं.
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री इस मौके पर आगामी विधानसभा चुनाव के लिये पार्टी उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दे सकती हैं. इसके अलावा वह अपने जीवन में किये गये संघर्ष पर आधारित किताब का दूसरा संस्करण भी जारी करेंगी.
गौरतलब है कि अभी तक मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन शाहखर्ची और तड़क-भड़क के लिये अकसर सुखिर्यों में रहा है. इस निजी कार्यक्रम में वरिष्ठ सरकारी नौकरशाहों की मौजूदगी और सरकारी कर्मचारियों से जन्मदिन के उपहार के तौर पर कथित जबरन वसूली पर विपक्षी दलों के तेवर भी तल्ख रहे हैं.
पिछले साल दिसम्बर में मायावती ने कार्यकर्ताओं का आहवान किया था कि वे उन्हें पांचवी बार राज्य का मुख्यमंत्री बनाकर जन्मदिन का तोहफा दें.
मायावती ने पिछले साल अपने जन्मदिन पर विशालकाय केक काटने के बाद राज्य को 600 नयी परियोजनाओं का तोहफा दिया था. माना जा रहा है कि अपना जन्मदिन मनाने के बाद वह उत्तराखंड तथा पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये अपने अभियान की शुरुआत करेंगी.
उत्तर प्रदेश में वह इस महीने के अंत में आगामी आठ फरवरी को होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिये 55 विधानसभा क्षेत्रों के लिये अपनी मुहिम का आगाज करेंगी.