प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि तेलंगाना मुद्दे पर फैसला आम सहमति बनने के बाद ही लिया जाएगा, ताकि इससे अन्य क्षेत्रों में अशांति न उत्पन्न हो.
मालदीव के चार दिवसीय दौरे के बाद विशेष विमान से स्वदेश लौटते समय मनमोहन सिंह ने संवाददताओं से कहा, 'तेलंगाना एक जटिल मसला है. हम इस पर आम सहमति चाहते हैं. हम सभी पक्षों की राय लेंगे, फिर जो बेहतर समझा जाएगा वह करेंगे.'
उन्होंने कहा, 'हम तेलंगाना के लिए सहमति देकर तेलंगाना मुद्दे का हल नहीं निकाल सकते. वहां अशांति फैली हुई है और इससे अन्य हिस्सों में भी गड़बड़ी फैल सकती है.'
मनमोहन सिंह ने कहा, 'समुचित समाधान के लिए हम व्यावहारिक रास्ते की तलाश करेंगे और ऐसा हल निकालेंगे जिसे सभी साझेदार स्वीकार कर सके.'
उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश में अलग तेलंगाना राज्य के लिए पिछले कई महीनों से व्यापक आंदोलन किया जा रहा है. इस मुद्दे पर विवाद जारी है.