युवाओं में लोकप्रिय धनुष के गीत कोलावेरी डी के बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी जिज्ञासा हुई है.
नीतीश कुमार ने एक मीडियाकर्मी की मोबाइल में रिंगटोन बजने पर पूछा कि कोलावेरी डी का क्या मतलब है. हास्य विनोद के मूड में नीतीश ने गुरुवार को यह सवाल पूछा.
बाद में नीतीश कुमार को एक आधिकारी ने बताया कि कोलावेरी डी एक तमिल शब्द है, जो गुस्से का इजहार करता है.