scorecardresearch
 

बहुत पीछे है नीतीश सरकार: लालू प्रसाद

आरजेडी अध्‍यक्ष लालू प्रसाद ने कहा है कि बिहार आज विकास करने की बजाए और पीछे की ओर जा रहा है. आजतक के कार्यक्रम सीधी बात के दौरान उन्‍होंने कहा कि नीतीश सरकार अभी बहुत पीछे है.

Advertisement
X

आरजेडी अध्‍यक्ष लालू प्रसाद ने कहा है कि बिहार आज विकास करने की बजाए और पीछे की ओर जा रहा है. आजतक के कार्यक्रम सीधी बात के दौरान उन्‍होंने कहा कि नीतीश सरकार अभी बहुत पीछे है.
लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार सरकार सिर्फ कागजों पर ही विकास के आंकड़े पेश कर रही है. अभी भी बिहार सभी राज्‍यों से पिछड़ा बना हुआ है. उन्‍होंने कहा कि नीतीश सरकार पैसों के लिए केंद्र सरकार की मुहताज बनी हुई है. उनकी मुस्‍कुराहट के बारे में पूछे जाने पर उन्‍होंने कहा कि वे हमेशा संतुष्‍ट रहते हैं. उन्‍हें जितनी ऊंचाई मिली, वह शायद ही किसी और नेता को व्‍यक्तिगत तौर पर मिल सका.
ममता बनर्जी का जिक्र आने पर उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें नीचा दिखाने का काम किया गया. उन पर आरोप लगाया गया था कि उन्‍होंने रेलवे को मुनाफा में दिखाने के लिए आंकड़ेबाजी की. उन्‍होंने सवाल खड़ा किया कि ममता जी ने बजट पेश करते समय किस अकाउंटिंग विधि का सहारा लिया? उन्‍होंने कहा कि रेलवे में 1924 से ही अकाउंटिंग सिस्‍टम चला आ रहा है, जिसे  हर कोई फॉलो करता है. उन्‍होंने कहा, ''अगर हमारा बजट आंकड़ों का खेल था, तो आपने भी उसे ही अपनाया? उन्‍होंने कहा कि रेल बजट में बिहार की उपेक्षा हुई है.

Advertisement
Advertisement