scorecardresearch
 

बरौनी थर्मल पावर प्लांट विस्तार: नीतीश का PM को पत्र

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 500 मेगावाट वाली बरौनी थर्मल पावर प्लांट विस्तार परियोजना को झारखंड के उर्मा पहाडीटोला कोल ब्लॉक से जोडने और कामचलाउ कोल लिंकेज व्यवस्था के बारे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखा है.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 500 मेगावाट वाली बरौनी थर्मल पावर प्लांट विस्तार परियोजना को झारखंड के उर्मा पहाडीटोला कोल ब्लॉक से जोडने और कामचलाउ कोल लिंकेज व्यवस्था के बारे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखा है.

प्रधानमंत्री को शनिवार को भेजे अपने पत्र में नीतीश ने कहा है कि 500 मेगावाट वाली बरौनी थर्मल पावर प्लांट विस्तार परियोजना को जनवरी से जुलाई 2014 के बीच समय के भीतर पूरा किया जाना है.

मुख्यमंत्री ने कहा है कि उर्मा पहाडीटोला कोल ब्लॉक से कोयला उत्पादन का काम 2018 से शुरू होगा, ऐसे में तबतक कामचलाउ कोल लिंकेज के जरिए 2014 से शुरू होने वाली किसी कोयला खदान से इसे समूचित कोयला उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है जो कि स्टैंडिंग लिंकेज कमेटी के समक्ष औपचारिक रूप से स्वीकृति के लंबित है.

उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि इस प्लांट के लिए पर्यावरण से जुडी अनुमति की अंतिम तिथि 31 मार्च 2013 है इसलिए कोयला मंत्रालय यह सुनिश्चित करे कि कामचलाउ कोल लिंकेज के संबंध में तुरंत अधिसूचना जारी हो जाए और इसके लिए कोयला कंपनी द्वारा 31 अगस्त तक लेटर आफ आथॉराईजेशन जारी कर दिया जाए.

Advertisement
Advertisement