बिहार में टीकाकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘गेट्स वैक्सीन इनोवेशन अवॉर्ड’ से सम्मानित करने का निर्णय किया है.
बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यकारी निदेशक संजय कुमार ने बताया कि राज्य में टीकाकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए बिल एवं मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने नीतीश कुमार को गेट्स वैक्सीन इनोवेशन पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय किया है.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने भी फाउंडेशन का आग्रह स्वीकार कर लिया है. विदेश मंत्रालय ने भी इस मामले में हरी झंडी दे दी है. पुरस्कार के रूप में दो लाख 50 हजार डॉलर की राशि प्रदान की जाएगी.
राज्य में सघन टीकाकरण कार्यक्रम चलाने के कारण नवजात शिशु मृत्युदर में काफी कमी आयी है. फाउंडेशन ने बीते वर्ष ही इस पुरस्कार की घोषणा की थी.