scorecardresearch
 

बिहार का अंकुर अरमान फिलीपीन में होगा सम्मानित

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में जन्मे प्रतिभा के धनी और कंप्यूटर शिक्षण पर अभिनव प्रयोग करने वाले अंकुर अरमान को फिलीपीन में शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी एक संस्था सम्मानित करेगी.

Advertisement
X
बिहार
बिहार

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में जन्मे प्रतिभा के धनी और कंप्यूटर शिक्षण पर अभिनव प्रयोग करने वाले अंकुर अरमान को फिलीपीन में शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी एक संस्था सम्मानित करेगी.

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग पर 21 वर्ष की उम्र में एक पुस्तक लिखने वाले अरमान को फिलीपीन के शहर बागुमबयान क्विजोन की संस्था एजुकेशन फोर यू सम्मानित करेगी. अरमान ने अपनी वेबसाइट टेकएटनेक्सट डाट काम के माध्यम से फिलीपीन के छात्रों के 30 हजार से अधिक प्रश्नों के जवाब दिये. संस्था ने इसे देश के लिए बड़ा योगदान मानते हुए अरमान को सम्मानित करने का निर्णय किया.

अरमान के सेवानिवृत्त शिक्षक पिता राधाकांत तिवारी ने बताया कि उनके पुत्र को सम्मानित करने की तारीख पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है.

इक्कीस वर्षीय इस अंडर ग्रेजुएट छात्र की प्रतिभा से उसके शिक्षक भी आश्चर्यचकित हैं. पटना कालेज से बैचलर आफ कंप्यूटर (बीसीए) की शिक्षा पूरी करने वाले अरमान ने ‘प्रोग्रामिंग एट द स्पीड आफ लाइट’ लिखी है, जिसकी सराहना चारों तरफ हुई है. नोबल पुरस्कार विजेता और अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने भी उनकी सराहना की.

Advertisement

अरमान की वेबसाइट पर 500 से अधिक ई बुक, 500 से अधिक पीडीएफ डाक्यूमेंट, 100 वीडियो लेक्चर और 100 से अधिक पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन हैं जिसका लाभ कंप्यूटर विषय के विद्यार्थी उठाते हैं.

मोतिहारी की इस होनहार प्रतिभा की अगली तैयारी चंपारण का अलग वेबसाइट बनाने की है. जिसमें उपयोगी जानकारियों सहित लोकसेवाओं के लिए जिला प्रशासन तक आनलाइन आवेदन भेजने की भी सहूलियत होगी.

Advertisement
Advertisement