scorecardresearch
 

पाकिस्तान में 9 शियाओं की हत्या, कई जख्‍मी

पाकिस्तान के क्वेटा शहर में शनिवार को बंदूकधारियों के हमले की तीन घटनाओं में 9 शियाओं की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य घायल हो गए.

Advertisement
X
पाकिस्तान
पाकिस्तान

पाकिस्तान के क्वेटा शहर में शनिवार को बंदूकधारियों के हमले की तीन घटनाओं में 9 शियाओं की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य घायल हो गए.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि पहला हमला सुबह 9.20 बजे ब्रेवरी रोड पर हुआ, जब दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों ने एक कार पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसमें हमले में कार में सवार 6 लोगों समेत एक राहगीर मारा गया, जबकि 4 अन्य लोग घायल भी हुए. स्थानीय मीडिया के अनुसार कार में बैठे लोग शिया थे.

सब्जल रोड पर हुए एक अन्य हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.

तीसरी घटना शालकोट में घटी, जिसमें एक पुलिसकर्मी मारा गया और दो नागरिक घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि तीनों घटनास्थल से एक दूसरे से सटे हुए थे और इसके पीछे एक समूह का हाथ हो सकता है.

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि घायलों में सभी शिया हैं. इन घटनाओं के बाद स्थानीय लोगों ने अस्पताल के सामने विरोध प्रदर्शन किया.

Advertisement
Advertisement