scorecardresearch
 

अंडरवर्ल्‍ड के सूत्रों से मिली खबर, दाऊद इब्राहिम ने बदला ठिकाना

लादेन के बाद अब बारी दाउद की है. पाकिस्तान को अब यही डर सता रहा है कि कहीं भारत अमेरिका की तरह ऐसे ही ऑपरेशन को अंजाम ना दे डाले और इसलिए ओसामा के मारे जाने के बाद दाऊद इब्राहिम को कराची से बाहर भेज दिया गया है.

Advertisement
X

लादेन के बाद अब बारी दाउद की है. पाकिस्तान को अब यही डर सता रहा है कि कहीं भारत अमेरिका की तरह ऐसे ही ऑपरेशन को अंजाम ना दे डाले और इसलिए ओसामा के मारे जाने के बाद दाऊद इब्राहिम को कराची से बाहर भेज दिया गया है.

खबर है कि दुनिया का दूसरा सबसे मोस्ट वांटेड आतंकवादी दाऊद इब्राहिम कास्कर पाकिस्तान के ही नार्थ-वेस्ट फ्रंटियर के मारी में जा छिपा है.

माना जा रहा कि लादेन की मौत के बाद, आईएसआई के कहने पर उसने कराची से अपना ठिकाना अस्थाई तौर पर बदल दिया है. उसके साथ छोटा शकील और अनीस भी हैं. हालांकि ये भी अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि दाऊद पाकिस्तान से भाग कर अरब देशों में कहीं जा छिपा है.

भारत का मोस्‍ट वांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम दुनिया के मोस्‍ट वांटेड अपराधियों की सूची में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है. अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद मैक्सिको का मादक द्रव्यों का तस्कर एल शापो गुजमैन उर्फ शार्टी अब पहले पायदान पर पहुंच गया है.

1993 में हुए मुंबई विस्फोटों का आरोपी दाउद इब्राहिम है. इस हमले में 257 लोग मारे गए थे.

Advertisement
Advertisement