भारत में मोस्ट वांडेट दाऊद इब्राहीम के मसले पर पाकिस्तान हमेशा से कन्नी काटता रहा है. लेकिन अब अमेरिकी कांग्रेस की रिपोर्ट ने ना सिर्फ दाऊद को आतंकी करार दिया है बल्कि ये भी कहा है कि डी कंपनी के सरगना दाऊद के आईएसआई के साथ रणनीतिक गठजोड़ है.
रिपोर्ट के मुताबिक दाऊद के सिंडीकेट में 5000 अपराधी हैं. ये सिंडीकेट ज्यादातर पाकिस्तान, भारत औऱ यूएई में ऑपरेट करता है. लश्कर औऱ अल कायदा से दाऊद की साठगांठ का भी खुलासा रिपोर्ट में किया गया है.
ये पहला मौका नहीं जब दाऊद अमेरिकी रडार पर आय़ा है. इससे पहले अमेरिका ने 2006 में दाऊद को ग्लोबल टेररिस्ट की लिस्ट में डाला था. पर ये रिपोर्ट इसलिए खास है क्योंकि इसमें ये बताया गया है कि किस तरह पाकिस्तान दाऊद का स्पॉन्सर बन गया है.