scorecardresearch
 

‘न्यूज ऑफ द वर्ल्ड’ के पत्रकार की मौत

ब्रिटेन में फोन हैकिंग विवाद में तब नया मोड़ आ गया जब बंद हो चुके ‘न्यूज ऑफ द वर्ल्ड’ के पत्रकार रहे सीन होएर मृत पाये गये. सीन ने ही सबसे पहले यह आरोप लगाया था कि एंडी कोउलसन के संपादकत्व में अखबार अवैध तरीके अपना रहा है.

Advertisement
X
सीन होएर
सीन होएर

ब्रिटेन में फोन हैकिंग विवाद में तब नया मोड़ आ गया जब बंद हो चुके ‘न्यूज ऑफ द वर्ल्ड’ के पत्रकार रहे सीन होएर मृत पाये गये. सीन ने ही सबसे पहले यह आरोप लगाया था कि एंडी कोउलसन के संपादकत्व में अखबार अवैध तरीके अपना रहा है.

कोउलसन को दो सप्ताह पहले गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने फोन हैकिंग के आरोप लगने के बाद संपादक पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन बाद में डेविड कैमरन ने उन्हें अपने संपर्क विभाग का निदेशक बना दिया था.

होएर को वेटफोर्ड स्थित उनके आवास पर मृत पाया गया लेकिन उनकी मौत को संदेहास्पद माना जा रहा है.

फोन हैकिंग का यह विवाद सत्ता के गलियारों में अब भी हावी है. इस सिलसिले में स्कॉटलैंड यार्ड के दो शीर्ष पुलिस अधिकारी भी इस्तीफा दे चुके हैं.सबसे पहले होएर ने ही न्यूयॉर्क टाइम्स की एक खोजी खबर में ‘न्यूज ऑफ द वर्ल्ड’ द्वारा फोन हैकिंग किये जाने के आरोप लगाये थे.

बाद में बीबीसी को दिये साक्षात्कार में होएर ने आरोप लगाया था कि कोउलसन ने फोन टैप करने के लिये उन्हें निजी तौर पर निर्देश दिये थे.

Advertisement
Advertisement