scorecardresearch
 

फोन हैकिंग: ब्रुक्स का इस्तीफा, मडरेक मांगेंगे माफी

फोन हैकिंग विवाद के कारण लगातार बढ़ रहे दबाव के बीच मीडिया के बेताज बादशाह रूपर्ट मडरेक और उनके परिवार ने आज वादा किया कि वह राष्ट्र से माफी मांग लेंगे. साथ ही उन्होंने न्यूज आफ द वर्ल्ड की पूर्व संपादक रिबीका ब्रुक्स का इस्तीफा स्वीकार कर लिया.

Advertisement
X

फोन हैकिंग विवाद के कारण लगातार बढ़ रहे दबाव के बीच मीडिया के बेताज बादशाह रूपर्ट मडरेक और उनके परिवार ने आज वादा किया कि वह राष्ट्र से माफी मांग लेंगे. साथ ही उन्होंने न्यूज आफ द वर्ल्ड की पूर्व संपादक रिबीका ब्रुक्स का इस्तीफा स्वीकार कर लिया.

मडरेक, उनके परिवार और उनका मीडिया घराना ब्रिटेन, अमेरिका और आस्ट्रेलिया में विवादों में घिर गया और उनके खिलाफ जांच शुरू हो गयी है. मडरेक के पुत्र जेम्स मडरेक ने उन उपायों की चर्चा की जो कंपनी इस मुद्दे से निपटने के लिए उठा रही है। इन उपायों में माफी शामिल है.यह माफी एक विज्ञापन के रूप में सभी राष्ट्रीय समाचारपत्रों में छापी जायेगी.

ब्रिटेन में चार समाचारपत्रों का स्वामित्व करने वाले न्यूज इंटरनेशनल के कर्मचारियों को भेजे ईमेल में उन्होंने लिखा कि इस सप्ताहांत न्यूज इंटरनेशनल सभी राष्ट्रीय समाचारपत्रों में एक विज्ञापन छपवायेगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ हम उसके लिए राष्ट्र से माफी मांगेंगे. हम भविष्य में भी इसका अनुसरण करेंगे और किसी भी गलत काम से निपटने के लिए उठाये गये कदमों की जानकारी देंगे.

इस बीच न्यूज इंटरनेशनल की मुख्य कार्यकारी ब्रुक्स ने शुक्रवार को मडरेक के ब्रिटिश परिचालन से खुद को अलग कर लिया. समूह के एक समय बेहद लोकप्रिय रहे टेबलायड ‘न्यूज आफ द वर्ल्ड’ के फोन हैकिंग घोटाले में शामिल होने के कारण उनके उपर कई दिनों से दबाव बढ़ रहा था. ब्रुक्स अभी तक न्यूज इंटरनेशनल की मुख्य कार्यकारी थी.

न्यूज इंटरनेशनल के पास ही ब्रिटेन के चार प्रमुख समाचार पत्रों-द सन, द टाइम्स, द संडे टाइम्स और बंद हो चुके न्यूज आफ द वर्ल्ड का स्वामित्व है. ब्रुक्स के संपादन में ही संदेहास्पद समाचार संकलन प्रक्रिया को अंजाम दिया गया.

फोन हैकिंग का खुलासा होने के बाद 43 वर्षीय ब्रुक्स लोगों की आलोचनाओं के निशाने पर आ गयी हैं. खुलासे में यह बात भी सामने आयी कि जिन लोगों के फोन हैक किये गये उनमें सात जुलाई को लंदन विस्फोट के शिकार, इराक एवं अफगानिस्तान में मारे गये सैनिकों के रिश्तेदार और किशोर मिली डाउलर शामिल हैं. मिली की हत्या कर दी गयी थी.

Advertisement

प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और अन्य की मांग के बावजूद 80 वर्षीय मडरेंक ने शुक्रवार तक ब्रुक्स का साथ दिया और उनसे इस्तीफा मांगने से इंकार कर दिया था.

Advertisement
Advertisement