बिहार के नये मुख्य सचिव नवीन कुमार ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया.
सेवानिवृत्त मुख्य सचिव अनूप मुखर्जी से पदभार ग्रहण करने के बाद कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘ राज्य के विकास और लोक कल्याण के लिए नौकरशाही को राज्य सरकार की नीतियों को लागू करने के लिए प्रमुखता से लगन के साथ काम करना चाहिए.’
कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए और राज्य तथा लोगों के कल्याण के लिए वह नौकरशाही को नेतृत्व देंगे.
उन्होंने कहा कि अप्रैल 2012 से लागू होने वाली 12वीं पंचवर्षीय योजना की सामाजिक, स्वास्थ्य तथा शिक्षा के क्षेत्र की योजना को क्रियान्वित करने में सरकारी अधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी.
कुमार केंद्र में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव थे. वह 1975 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं.