पूर्व मध्य रेलवे के बरौनी-कटिहार रेलखंड पर बिहार के बेगूसराय और तिलस्थ स्टेशन के बीच बीती रात माओवादियों ने विस्फोट कर करीब साढ़े तीन फुट रेलवे पटरी को उड़ा दिया.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि माओवादियों द्वारा बीती रात करीब 2315 बेगूसराय और तिलस्थ स्टेशन के बीच डाउन रेल पटरी को करीब साढ़े तीन फुट विस्फोट कर उड़ा दिए जाने से ट्रेनों का परिचालन करीब सवा चार घंटों तक बाधित रहा.
उन्होंनें बताया कि विस्फोट किए गए रेल पटरी की मरम्मत किए जाने के बाद आज प्रात: 3.30 बजे से ट्रेनों का परिचालन पुन: प्रारम्भ कर दिया गया है. दिलीप ने बताया कि इस घटना के पूर्व माओवादियों ने बेगूसराय और तिलस्थ स्टेशन के बीच रेलवे फाटक संख्या 53 एटी पर गैंगमैन रामनरेश यादव को एक पर्चा भी थमाया था.
कुछ दिनों पूर्व मुंगेर जिले में अपने कुछ साथियों की हत्या के विरोध में शनिवार से एक हफ्ते के लिए बंदी की घोषणा कर रखी है.
रेल ट्रैक उड़ाने की एक अन्य घटना को विफल कर दिया गया है. नक्सलियों ने कटिहार में कुरसेला रेलवे क्रासिंग के समीप भी रेल की पटरियों को उड़ाने का प्रयास किया लेकिन यहां ट्रैक पर कम क्षति हुई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां मरम्मत का कार्य चल रहा है. करीब आधा दर्जन ट्रेनों के परिचानल पर इससे असर पड़ा है. इन ट्रेनों में दिल्ली-गुवाहाटी राजधानी, नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस और संपर्क क्रांति ट्रेन शामिल हैं.