scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ में विदेशी नक्सली होने के प्रमाण नहीं: रमन सिंह

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि राज्य में विदेशी नक्सलियों के होने या उनके बैठक में शामिल होने का प्रमाण नहीं मिला है.

Advertisement
X

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि राज्य में विदेशी नक्सलियों के होने या उनके बैठक में शामिल होने का प्रमाण नहीं मिला है.

सिंह ने सोमवार को यहां संवाददाताओं के साथ बातचीत के दौरान छत्तीसगढ़ में विदेशी माओवादियों की उपस्थिति को सिरे से नकारते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में विदेशी माओवादियों की न बैठक हुई है और न ही उनकी उपस्थिति संबंधी कोई पुख्ता प्रमाण मिले है.

उन्होंने कहा कि राज्य में जो भी नक्सली मौजूद हैं वे स्थानीय है. राज्य में विदेशी नक्सलियों की बैठक में शामिल होने की बातें सामने आ रही थी, लेकिन अभी तक कोई प्रमाण नहीं मिला है.

सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य में आने वाले दो साल के भीतर नए विद्युत संयंत्रों से 15 सौ मेगावाट विद्युत का उत्पादन शुरू हो जाएगा. साथ ही मांग भी बढ़ेगी लेकिन राज्य में विद्युत संकट नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि राज्य में वर्तमान में बिजली कटौती की स्थिति नहीं है और आगे भी नहीं होगी. वर्ष 2012 तक नए विद्युत संयंत्रों से 15 सौ मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा तब राज्य में आगे बिजली की समस्या नहीं आएगी.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल के 307 लोग अनुकंपा नियुक्ति की पात्रता रखते हैं तथा इन्हें व्यवस्थापन के तहत नौकरी दी जाएगी. वहीं, राखड़ बांध के कारण बेघर हुए परिवार के लोगों को भी पात्रता के आधार पर नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी.

रमन सिंह ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि राज्य में बच्चों का अपहरण और उनकी हत्या गंभीर मामला है. राज्य में पुलिस को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के लिए कहा जा रहा है.

Advertisement
Advertisement