scorecardresearch
 

एनआरएचएम घोटाला: पूर्व मंत्री से पूछताछ

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा से राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) में धन की हेराफेरी और उनके कार्यकाल में प्रदेश में दो मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की हत्या के मामले में मंगलवार को उनसे करीब आठ घंटे तक पूछताछ की.

Advertisement
X

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा से राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) में धन की हेराफेरी और उनके कार्यकाल में प्रदेश में दो मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की हत्या के मामले में मंगलवार को उनसे करीब आठ घंटे तक पूछताछ की.

सूत्रों ने बताया कि कभी उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के करीबी रहे कुशवाहा मंगलवार सुबह सीबीआई मुख्यालय पहुंचे जहां उनसे परिवार कल्याण मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल तथा इस अवधि के दौरान धन की हेराफेरी के बारे में पूछताछ शुरू हुई. उनसे योजना के लिए आवंटित 10 हजार करोड़ रुपये की कथित अनियमितताओं के बारे में सवाल जवाब किये गये.

सूत्रों ने कहा कि पिछले साल 54.56 करोड़ रुपये की लागत से 779 एंबुलेंसों की खरीदी को लेकर भी सवाल पूछे गये.

सूत्रों के अनुसार एजेंसी ने कुशवाहा और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनंत मिश्रा को करोड़ों रूपये के एनआरएचएम घोटाले तथा स्वास्थ्य अधिकारियों की हत्या के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. इस केंद्रीय योजना के कार्यान्वयन में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार को लेकर काफी बवाल मचा था.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान कुशवाह से दो मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) वी के आर्य तथा बी पी सिंह की हत्या के बारे में भी पूछताछ की गयी.

सीबीआई के सूत्रों के अनुसार कुशवाह को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

एजेंसी अनंत मिश्रा से इस संबंध में आज पूछताछ करेगी.

मंत्रियों से पूछताछ के दायरे में दोनों सीएमओ की हत्या के अलावा उप सीएमओ वाई एस सचान की मौत पर सवाल भी शामिल हैं.

सत्ताईस जुलाई को इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनउ पीठ ने सीबीआई को दो सीएमओ की हत्या तथा एनआरएचएम घोटाले की तीन महीने में जांच करने का आदेश दिया था.

Advertisement
Advertisement