scorecardresearch
 

NRHM घोटाला: आरोपी को मिली अंतरिम जमानत

गाजियाबाद की विशेष सीबीआई अदालत ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के धन के उपयोग में कथित अनियमितता के सिलसिले में गिरफ्तार उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के पूर्व प्रबंधन निदेशक अभय कुमार वाजपेयी को अंतरिम जमानत दे दी.

Advertisement
X

गाजियाबाद की विशेष सीबीआई अदालत ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के धन के उपयोग में कथित अनियमितता के सिलसिले में गिरफ्तार उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के पूर्व प्रबंधन निदेशक अभय कुमार वाजपेयी को अंतरिम जमानत दे दी.

विशेष सीबीआई न्यायाधीश ए के सिंह ने बुधवार को वाजपेयी को जमानत दी. उन्हें छह जनवरी को सीबीआई ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था.

हालांकि सीबीआई सूत्रों ने बताया कि यहां डासना जेल से रिहा होने के बाद उन्हें फिर से गिरफ्तार किया जा सकता है क्योंकि वह एनआरएचएम घोटाले से जुड़े तीन अन्य मामलों में आरोपी हैं.

वाजपेयी के खिलाफ चार मामलों में तीन मामले नयी दिल्ली में दर्ज किए गए हैं जबकि एक लखनउ में है. उन्हें केवल एक मामले में अंतरिम जमानत मिली है. एनआरएचएम घोटाले में किसी आरोपी को यह पहली बार जमानत मिली है.

Advertisement
Advertisement