तीन दशकों से अमेरिकी अंतरिक्ष अभियान की रीढ़ रहा नासा का डिस्कवरी यान अपनी अंतिम यात्रा पर रवाना हो गया है.
डिस्कवरी ने स्थानीय समयानुसार चार बजकर 53 मिनट पर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान भरी. इस 11 दिनों के अभियान को पूरा करने के बाद यह हमेशा के लिए लौट आएगा.
इस अभियान में यह पहली बार एक मानवीय रोबोट और एक अतिरिक्त क्लोजेट मॉड्यूल को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंचाएगा.
इस साल हटने वाले तीन अमेरिकी अंतरिक्ष यानों में यह पहला होगा. इसके अलावा 19 अप्रैल को एनडेवर और 28 जून को अटलांटिस भी अंतिम उड़ान भरेंगे.
डिस्कवरी ने अबतक पृथ्वी के 5,600 चक्कर लगाए हैं और 352 दिन अंतरिक्ष में बिताए हैं. इन अभियानों के दौरान इसने 180 लोगों को अंतरिक्ष में पहुंचाया है.
अमेरिकी अंतरिक्ष यान को हटाने से अमेरिका के अंतरिक्ष मिशन में एक खालीपन आएगा और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंचने के लिए रूसी सोयुज अंतरिक्ष कैप्सूल पर निर्भरता बढ़ जाएगी.