नासा के स्पेस शटल डिस्कवरी को आख़िरकार लॉन्च कर दिया गया. अमेरिका के कैनेडी स्पेस सेंटर से इसे लॉन्च किया गया.
भारतीय समय के मुताबिक 9 बजकर 29 मिनट पर इसे अमेरिका के कैनेडी स्पेस सेंटर से रवाना किया गया. कई बार टलने के बाद इस बार डिस्कवरी की लांचिंग पूरी तरह कामयाब रही.
ये स्पेस शटल, नए क्रू मेंबर्स और नए औज़ारों के साथ इंटरनेशन स्पेस स्टेशन की ओर रवाना किया गया है. मिशन की कमान मशहूर अंतरिक्षयात्र रिक सीजे के हाथ में है और नए क्रू मेंबर के तौर पर जुड़े हैं निकोल स्टॉट. निकोल स्टॉट, स्पेस स्टेशन पर मौजूद टिम कोपरा की जगह लेंगे.