मुंबई में 13 जुलाई को हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों में घायल एक और व्यक्ति ने एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 26 हो गई है.
पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम चन्द्रकांत वानकर (42) है. उनका हरकिशनदास अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनकी मृत्यु सुबह छह बजकर 20 मिनट पर हुई.
ओपेरा हाउस में हुए धमाके में उनका शरीर बुरी तरह जल गया था. इस सप्ताह के शुरूआत में ओपेरा हाउस धमाके में ही घायल 48 वर्षीय वल्लभ गाडिया की मौत हो गई थी. उनका इलाज सैफी अस्पताल में चल रहा था.
पिछले सोमवार को दादर स्थित कबूतर खाना धमाके में घायल हुए मानकेश्वर विश्वकर्मा की मौत हो गई थी.
सूत्रों ने बताया कि जे. जे. अस्पताल में फिलहाल 22 लोगों का इलाज हो रहा है उनमें छह अभी भी गंभीर अवस्था में हैं. हरकिशन अस्पताल में भर्ती 12 लोगों में से भी कुछ लोगों की हालत गंभीर है.