scorecardresearch
 

मुंबई विस्फोटों की जांच में महत्वपूर्ण प्रगति: गृह सचिव

केंद्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने कहा कि 13 जुलाई को मुंबई में हुए सिलसिलेवार विस्फोट के मामले की जांच में ‘महत्वपूर्ण प्रगति’ हुई है और जांच सही ढर्रे पर है.

Advertisement
X

केंद्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने कहा कि 13 जुलाई को मुंबई में हुए सिलसिलेवार विस्फोट के मामले की जांच में ‘महत्वपूर्ण प्रगति’ हुई है और जांच सही ढर्रे पर है.

विस्फोटों की जांच में अब तक की प्रगति के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने बताया, ‘मुंबई विस्फोटों के मामले की जांच में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है.’ गृह सचिव ने कहा कि जांच सही ढर्रे पर है. उन्होंने जांच के संदर्भ में ज्यादा खुलासा करने से इनकार कर दिया.

वह दक्षेश देशों के गृह मंत्रियों के तीन दिवसीय सम्मेल में शिरकत करने थिंपू पहुंचे हैं. पदभार संभालने के बाद सिंह अपने पहले विदेश दौरे पर आए हैं. वह पिछले साल इस्लामाबाद में हुए सम्मेलन के दौरान लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे. इस सम्मेलन में गृह मंत्री पी चिदंबरम शिरकत कर रहे हैं.

महाराष्ट्र का आतंकवाद विरोधी दस्ता (एटीएस) मुंबई विस्फोटों की जांच के संदर्भ में एक लाख से अधिक फोन कॉल खंगाल चुका है. कई जांच दलों को अलग-अलग स्थानों पर भेजा गया है. विस्फोटों में 20 लोगों की मौत हो गई थी और 130 से अधिक घायल हो गए थे.

Advertisement

एटीएस ने झावेरी बाजार के विस्फोट के एक संदिग्ध का स्केच बनाया है और इसे जांच से जुड़े अधिकारियों एवं बड़े मुखबिरों को दिया गया है. महाराष्ट्र में 2002 के बाद से 13 आतंकवादी हमले हुए हैं.

इनमें करीब 501 लोगों की मौत हुई है और लगभग 2,200 अन्य घायल हुए. मुंबई में विस्फोटों के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और गृह मंत्री पी चिदंबरम ने घटनास्थल एवं अस्पतालों का दौरा किया था.

Advertisement
Advertisement