scorecardresearch
 

लाल बाग के राजा के विसर्जन की तैयारियां शुरू

लाल बाग के राजा आज विदा हो जाएंगे. राजा के दरबार में दर्शन बंद कर दिए गए हैं और अब विसर्जन की तैयारियां हो रही है. सुबह 11 बजे लालबाग के राजा की मंगल आरती होगी और फिर राजा की सवारी निकल पड़ेगी विसर्जन के लिए.

Advertisement
X

लाल बाग के राजा आज विदा हो जाएंगे. राजा के दरबार में दर्शन बंद कर दिए गए हैं और अब विसर्जन की तैयारियां हो रही है. सुबह 11 बजे लालबाग के राजा की मंगल आरती होगी और फिर राजा की सवारी निकल पड़ेगी विसर्जन के लिए.

15 किलोमीटर का सफर पूरा करके लालबाग के राजा गुरुवार को पहुंचेंगे गिरगांव चौपाटी. लालबाग के राजा की सवारी को लोग हाथ से खींचते हुए विसर्जन स्थल तक ले जाएंगे. इस दौरान सुरक्षा का भी चुस्त बंदोबस्त रहेगा.

गणपति विसर्जन की तैयारियां पूरी हो चुकी है, सुरक्षा में चूक ना हो जाए इसलिए 20 हजार से ज्यादा सुरक्षा कर्मी लगाए गए है.  गणपति बप्पा मोरया और अगले बरस तू जल्दी आ के नारे लगाते मुंबईकरों के लिए आज का दिन बेहद खास है.

मुंबई के साथ पूरा देश गिरगांव चौपाटी, जूहू चौपाटी, वोरिबली, वर्सोवा और मड मार्वे जैसे 105 जगहों पर विसर्जन का भव्य नजारा देखने को बेताब है लेकिन मुंबई पुलिस एक दूसरी ही चिंता में है. बप्पा की विदाई में कोई चूक ना हो जाए, इसलिए चप्पे चप्पे पर तैनात है मुंबई पुलिस औऱ विसर्जन के लिए किए गए हैं जबरदस्त इंतजाम. वाहनों की चेकिंग रात से ही हो रही है.

Advertisement

चौकसी शहर के भीतरी हिस्सों में ही  नहीं समंदर में भी रहेगी. विसर्जन के दौरान मुंबई पुलिस की 8 स्पीड बोट समंदर में गश्त लगाएगी और जगह जगह जमीन औऱ समंदर में चलने वाली एमबीपीएस बोट की भी तैनाती की गई है. विसर्जन के लिए करीब 24 रोड बंद रहेंगे और 47 रास्तों को डायवर्ट किया गया है. विसर्जन रुट पर कहीं भी पार्किंग नहीं की जा सकेगी. दिल्ली हमले के बाद पूरे रुट पर दो पहिया वाहनों पर भी पाबंदी लगा दी गई है.

मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और गृहमंत्री आर आर पाटील ने लोगों से विसर्जन के दौरान सतर्क और शांत रहने की अपील की है. मुंबई वासी भी यहीं दुआ कर रहे हैं कि बप्पा की विदाई शांतिपूर्वक हो जाएं.

गणपति विसर्जन को देखते हुए पश्चिम रेलवे और बेस्ट ने भी विशेष इंतजाम किए हैं. रेलवे ने जहां अतिरिक्त लोकल चलाने का फैसला किया है वहीं बेस्ट भी ज्यादा बसें चलाएगा.

Advertisement
Advertisement