scorecardresearch
 

न्यूज फ्लैशः एमसीए के अध्‍यक्ष चुने गए विलासराव देशमुख, दिलीप वेंगसरकर को दी मात

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ... जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ... जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

10:25 PM: एमसीए के अध्‍यक्ष चुने गए विलासराव देशमुख, दिलीप वेंगसरकर को दी मात.
08:20 PM: मुंबई सीरियल ब्‍लास्‍ट: धमाके में घायल निखिल जैन की मौत.
08:18 PM: झावेरी बाजार ब्‍लास्‍ट: मुंबई पुलिस ने स्‍कूटर मालिक को क्‍लीन चिट दी.
08:03 PM: उत्तर प्रदेश के डॉक्‍टर सचान मर्डर केस: सीबीआई ने 6 सदस्‍यीय जांच टीम गठित की.
07:33 PM: मुंबई ब्‍लास्‍ट केस: अहमदाबाद धमाके के आरोपी दानिश से एनआईए कर रही है पूछताछ.
07:13 PM: प्याज का न्यूनतम निर्यात मूल्य बढाकर 230 डालर प्रति टन किया गया.
06:13 PM: सिस्‍टम के आगे मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण लाचार, कहा नहीं खरीद पाए सीसीटीवी
06:01 PM: कोर ग्रुप की बैठक से पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलीं सोनिया गांधी.
05:55 PM: सूत्रों के हवाले से खबर, झावेरी बाजार ब्‍लास्‍ट में हुआ टीएनटी का इस्‍तेमाल. स्‍कूटर की डिक्‍की में रखा गया था टिफिन बम.
05:33 PM: महाराष्‍ट्र के सीएम चव्‍हाण ने कहा, एनसीपी को गृहमंत्रालय देना गलती.
05:30 PM:
कालाधन मामलों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने के आदेश की समीक्षा और उसे वापस लेने के लिए केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की. केंद्र ने दलील दी कि यह आदेश कालाधन मामले में उसका रुख पूरी तरह सुने बगैर दिया गया.
04:55 PM: संचार उपग्रह जीसैट−12 को पीएसएलवी सी 17 रॉकेट के जरिए श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केन्द्र से सफल प्रक्षेपण किया गया है. एक हज़ार चार सौ दस किलो वजन का जीसैट−12 उपग्रह अपने साथ-साथ संचार सेवाओं को दुरुस्त करने वाले 12 एक्सटेंडेड सी−बैंड ट्रांसपोंडर्स लेकर गया है. इस सैटेलाइट को बनाने में 80 करोड़ रुपये का खर्चा आया है.
04:20 PM: चीन की रक्षा सुरक्षा पर खर्च करने की क्षमता भारत से 3-4 गुना ज्‍यादा: चिदंबरम
04:00 PM: मुंबई के मुख्‍यमंत्री अशोक चव्‍हाण ने आजतक के साथ खास मुलाकात में कहा, 26/11 के बाद काफी सुधार हुआ है.
03:36 PM: अदालत ने 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी जेवी रामादू को एसआईटी का नया प्रमुख नियुक्त किया.
03:35 PM: गुजरात उच्च न्यायालय ने आईपीएस अधिकारी सत्यपाल सिंह को इशरत जहां मुठभेड़ मामले की जांच कर रही एसआईटी के प्रमुख के कार्यभार से मुक्त किया.
02:45 PM: कोलकाता में एचएसबीसी बैंक में बम होने की खबर से दहशत.
02:35 PM: कश्मीरः कुपवाड़ा में खत्म हुआ मुठभेड़. कार्रवाई में लश्कर के 5 आतंकवादी मारे गए.

Advertisement

01:30 PM: सुप्रीम कोर्ट ने मायावती सरकार से पूछा है कि शशांक ना तो आईएएस अधिकारी है ना ही पीसीएस अधिकारी है. तो फिर उनकी नियुक्ति कैबिनेट सचिव के तौर पर कैसे की गई है.

12:28 PM: मुंबई धमाके में इस्तेमाल किए गए स्कूटर की पहचान की गईः गृहसचिव.

12:18 PM: कुपवाड़ा में सेना ने लश्कर के तीन आतंकियों को मार गिराया, आतंकियों के कब्जे से तीन बंधकों को छुड़ाया गया. अभी दो आतंकियों की तलाश जारी.

11:45 AM: नकली नोटों के मामले में रांची स्थित मंजर आलम के घर पर छापा, एटीएस को आईएम से संबंध का शक.

11:20 AM: वोट के बदले नोट मामले में दिल्ली पुलिस को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, रिपोर्ट देने के लिए और समय दिया.

11:00 AM: गांधीनगर से फॉरेंसिक टीम मुंबई पहुंची, 10 सालों के रिकार्ड से करेगी मिलान.

10:40 AM: गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को धमाके की जांच संबंधी जानकारी दी.

10:05 AM: ओपेरा हाउस में ब्लास्ट के विरोध में हीरा व्यापारियों ने आज मार्केट बंद बुलाया.

9:40 AM: मध्यप्रदेश के दमोह में ट्रेन से कटकर 3 बच्चों की मौत.

9:00 AM: सुकना भूमि घोटाले में लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत कुमार रथ पर लगे आरोपों की समीक्षा आदेश पर किए गए अवलोकन पर जनरल कोर्ट मार्शल (जीसीएम) द्वारा आज अपना फैसला सुनाए जाने की संभावना है.

Advertisement

8:50 AM: दिल्ली की एक अदालत ने राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाडी और अन्य अधिकारियों की न्यायिक हिरासत 21 जुलाई तक बढ़ा दी.

8:30 AM: चेन्नई के एगमोर रेलवे स्टेशन में बम होने की सूचना वाला एक टेलीफोन पुलिस नियंत्रण कक्ष में आया. पुलिस ने बताया कि बन निष्क्रिय दस्ते के कर्मी और जासूसी कुत्तों को रेलवे स्टेशन भेजा गया लेकिन कोई बम नहीं मिला.

8:00 AM: महाराष्ट्र के ठाणे में भारी बारिश से हुई तबाही में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई.

7:40 AM: भारत स्नूकर विश्व कप में इंग्लैंड से हारकर बाहर हुआ.

7:20 AM: प्रमुख आईटी कंपनी टीसीएस का लाभ अप्रैल-जून तिमाही में 26.7 प्रतिशत बढ़कर 2,415 करोड़ रुपये हो गया.

7:10 AM: मुंबई धमाकों के सिलसिले में पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग़ लगे हैं. एटीएस को ओपेरा हाउस की एक बिल्डिंग से सीसीटीवी की वो फुटेज मिली है जिसमें तीन लोगों को संदिग्ध हालात में पाया गया.

Advertisement
Advertisement