scorecardresearch
 

प्रधानमंत्री ने दिया दुर्घटनास्थल पर जाने का निर्देश, रेल राज्यमंत्री ने की अवज्ञा

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रेल राज्यमंत्री मुकुल रॉय को असम में हुई रेल दुर्घटना के स्थल पर जाने का निर्देश दिया, लेकिन तृणमूल कांग्रेस नेता ने उनके निर्देश पर ध्यान देने से इनकार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के पास इस मंत्रालय का प्रभार है न कि उनके पास.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रेल राज्यमंत्री मुकुल रॉय को असम में हुई रेल दुर्घटना के स्थल पर जाने का निर्देश दिया, लेकिन तृणमूल कांग्रेस नेता ने उनके निर्देश पर ध्यान देने से इनकार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के पास इस मंत्रालय का प्रभार है न कि उनके पास.

रॉय ने कहा, ‘मैं रेल मंत्री नहीं हूं. प्रधानमंत्री रेल मंत्री हैं.’ रेल राज्यमंत्री ने यह बात उस वक्त कही जब उनसे पूछा गया कि वह रांगिया के पास उस दुर्घटनास्थल पर क्यों नहीं गए, जहां एक विस्फोट के बाद गुवाहाटी-पुरी एक्सप्रेस के छह डिब्बे बीती रात पटरी से उतर गए. इस दुर्घटना में 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.

गौरतलब है कि रॉय के केंद्रीय रेलमंत्री बनने की चर्चा चल रही थी. प्रधानमंत्री ने सुबह के वक्त रेल राज्य मंत्री से दुर्घटनास्थल का दौरा करने को कहा था.

रॉय ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा, ‘मैं तो बस तीन राज्यमंत्रियों में से एक हूं. प्रधानमंत्री ही रेल मंत्री भी हैं.’ उन्होंने बताया कि वह इस दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के उन घायल यात्रियों और उनके परिजनों से मिल रहे हैं, जो हावड़ा आ रहे हैं.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के नेता रॉय ने प्रधानमंत्री कार्यालय को बताया कि प्रभावित रेल पटरी ठीक कर दी गई है और घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है तथा वहां उनके मुआयना करने के लिए कुछ भी नहीं है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक एमआर चंद्रा ने कहा, ‘मंत्री (रॉय) ने रांगिया के पास स्थित दुर्घटनास्थल का दौरा करने का प्रस्ताव दिया था. लेकिन हमने उनसे कहा कि जमीनी हकीकत यह है कि हालात सामान्य है और कुछ लोगों के घायल होने के अलावा किसी के मौत होने की खबर नहीं हैं.’

चंद्रा ने बताया कि रॉय से कहा गया था कि बचाव एवं राहत कार्य पूरा हो चुका है और क्षतिग्रस्त पटरी 16 से 20 घंटे में दुरूस्त कर दी जाएगी.

Advertisement
Advertisement