scorecardresearch
 

जागते वक्‍त ब्रिटेनवासियों का मूड रहता है ज्‍यादा खराब

भले ही आपको यकीन न हो, लेकिन यह सच है कि सुबह के समय जागने के दौरान पूरे यूरोप में ब्रिटेनवासियों का मूड सबसे ज्यादा खराब रहता है.

Advertisement
X
मूड खराब
मूड खराब

भले ही आपको यकीन न हो, लेकिन यह सच है कि सुबह के समय जागने के दौरान पूरे यूरोप में ब्रिटेनवासियों का मूड सबसे ज्यादा खराब रहता है.

अखबार ‘डेली एक्सप्रेस’ के मुताबिक, एक नए अध्ययन में अधिकांश ब्रिटेनवासियों ने स्वीकार किया किया है कि जब वह मुंहअंधेरे और ठंडी सुबह में बिस्तर छोड़ते हैं, तो उनका मिजाज जरा भी ठीक नहीं रहता है.

इसकी तुलना में यूरोप में अन्य जगहों के लोग जब अपने दिन की शुरुआत करते हैं तो उनका मिजाज ज्यादा ठीक रहता है.

अध्ययन के मुताबिक, ब्रिटेन के 40 फीसदी लोगों का मानना है कि बिस्तर छोड़ना हमेशा से उनके लिए एक चुनौती समान रहता है. बिस्तर छोड़ने से पहले कम से कम 10 मिनट तक वह जम्हाई लेते रहते हैं.

दस में से नौ ब्रिटेनवासियों का मानना है कि सुबह उठने के दौरान वे जरा भी चौकन्ने नहीं रहते, जबकि दो-तिहाई की तो शिकायत है कि वह तो दिन के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं रहते हैं. अधिकांश लोग स्वीकार करते हैं कि वे ऊंघते हुए कॉफी बनाकर दिन की शुरुआत करते हैं.

Advertisement
Advertisement